हावडा (बंगाल) में महिला को निर्वस्त्र कर जुलूस निकालने की घटना उजागर !
कोलकाता (बंगाल) – बंगाल में हावडा की एक महिला का आरोप है कि उस पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उसे निर्वस्त्र कऱ उसका जुलूस निकाला और छेडछाड कर शारीरिक अत्याचार किया है । उसने बताया कि यह घटना ८ जुलाई को पंचाला गांव में हुई थी। इस दिन राज्य में पंचायत चुनावों के लिए मतदान हुआ था । तब बंगाल में भारी मात्रा में हिंसाचार हुआ था । महिला के आरोप पर पुलिस ने अपराध प्रविष्ट किया है । इसमें तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी हेमंत राय, नूर आलम, अल्फी एस्.के., रणबीर पांजा संजू, सुकमल पांजा आदि के नाम हैं ।
Manipur के बाद अब बंगाल के हावड़ा की घटना से देश शर्मसार, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया #Bengal #Howarh #ManipurViralVideo https://t.co/3x2AGEcTNi
— Dainik Jagran (@JagranNews) July 21, 2023
१. इस महिला ने शिकायत में कहा कि तृणमूल कांग्रेस के ४० से ५० कार्यकर्ताओं ने मुझ पर लाठियों से आक्रमण किया और मुझे मतदान केंद्र से दूर फेंक दिया । उन्होंने मेरे कपडे फाडने का प्रयत्न कर मुझे निर्वस्त्र किया । सभी के सामने मेरी छेडछाड की और मुझे अयोग्य ढंग से स्पर्श किया ।
२. इस घटना के विषय में भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी (information technology) शाखा के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कोई शर्म है या नहीं ? आपके सचिवालय से कुछ ही अंतर पर यह घटना हुई है । आप एक असफल मुख्यमंत्री हैं । आपको अपने बंगाल की ओर ध्यान देना चाहिए ।’
इससे पूर्व ममता बनर्जी ने मणिपुर की २ महिलाओं को निर्वस्त्र कर जुलूस निकालने के प्रकरण में प्रधानमंत्री मोदी की कठोर शब्दों में आलोचना की थी ।
‘हमलोग भी महिला हैं, हमारी बेटियाँ कहाँ जाएँगी’: फूट-फूटकर रोईं बंगाल की बीजेपी MP, कहा– TMC के गुंडों ने नंगा कर घुमाया, हाथों में थीं बंदूकें#WestBengal #BengalViolence https://t.co/4Zc0mBgPa7
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 21, 2023
संपादकीय भूमिका
|