मणिपुर के प्रकरण से संसद का कामकाज कुछ समय के लिए स्थगित !
सरकार चर्चा के लिए तैयार होते हुए भी विरोधी दलों द्वारा हो-हल्ला !
नई देहली – संसद के वर्षाकालीन अधिवेशन में २१ जुलाई को मणिपुर की घटना को लेकर विरोधी दलों ने हो-हल्लाा मचाया । इस कारण लोकसभा का दोपहर १२.३० बजे तक, जबकि राज्यसभा का कामकाज २.३० बजे तक स्थगित किया गया । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में ‘मणिपुर में महिलाओं को विवस्त्र करने की घटना पर चर्चा करने की बात कही, परंतु विरोधी दल के लोग हो-हल्ला करते ही रहे । मणिपुर की हिंसा के प्रकरण में चर्चा के लिए कांग्रेस ने ‘स्थगन प्रस्ताव’ की सूचना प्रस्तुत कर उस पर चर्चा करने की मांग की है ।
Manipur की घटना पर संसद में भारी हंगामा, राजनाथ बोले- ‘इतने बड़े मामले पर भी विपक्ष गंभीर नहीं’ #manipur #loksabha #rajnathsingh #mansoonsession #मणिपुर #राजनाथसिंह #संसद #लोकसभा #मानसूनसत्र https://t.co/fXUYNhv3up
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) July 21, 2023
संपादकीय भूमिकाइससे ध्यान में आता है कि मणिपुर की घटना से विरोधी दलों को कुछ भी लेना-देना नहीं है, अपितु इस घटना को लेकर उन्हें राजनीति कर सरकार पर जान बूझकर कोडे बरसाने हैं ! |