श्रीलंका ने भारतीय रुपए को दिया अंतरराष्ट्रीय मुद्रा (चलन) का स्तर (दर्जा) !
श्रीलंका में उपयोग होगा रुपया !
नई देहली – श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे २ दिन की भारत यात्रा पर हैं । उन्होंने भारतीय रुपए को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा का स्तर (दर्जा) दिया है । यह जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी है ।
VIDEO | “In terms of trading in our national currencies, Sri Lanka has already notified Indian Rupee as designated foreign currency in their system,” says Ministry of External Affairs (MEA) spokesperson Arindam Bagchi on Sri Lanka considering trade in Indian Rupee. pic.twitter.com/AuJEXRlYBa
— Press Trust of India (@PTI_News) July 20, 2023
बागची ने कहा, ‘भारतीय चलन में व्यवहार करने के लिए श्रीलंका ने अपनी प्रणाली में भारतीय रुपए का ‘नियुक्त विदेशी चलन’ (विशेष विदेशी चलन) के रूप में समावेश किया है । इस कारण अंतरराष्ट्रीय स्तरा पर रुपए का महत्त्व बढेगा ।