श्रीलंका ने भारतीय रुपए को दिया अंतरराष्ट्रीय मुद्रा (चलन) का स्तर (दर्जा) !

श्रीलंका में उपयोग होगा रुपया !

नई देहली – श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे २ दिन की भारत यात्रा पर हैं । उन्होंने भारतीय रुपए को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा का स्तर (दर्जा) दिया है । यह जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी है ।

बागची ने कहा, ‘भारतीय चलन में व्यवहार करने के लिए श्रीलंका ने अपनी प्रणाली में भारतीय रुपए का ‘नियुक्त  विदेशी चलन’ (विशेष विदेशी चलन) के रूप में समावेश किया है । इस कारण अंतरराष्ट्रीय स्तरा  पर रुपए का महत्त्व बढेगा ।