पी.एफ.आई. के जिहादी आतंकवादी उस्मान सुल्तान खान को बिहार के मदरसे से बंदी बनाया गया !
युवकों को आतंकवाद का प्रशिक्षण देने वाले खान को अनेक वर्षों से सुरक्षा तंत्र खोज रहा था !
पाटलिपुत्र (बिहार) – राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने राज्य के पूर्व चंपारण जिले के चकिया गांव से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘पी.एफ.आई.’ के जिहादी आतंकवादी उस्मान सुल्तान खान उपनाम याकूब को बंदी बनाया है । यहां गवंद्रा गांव के एक मदरसे से उसे बंदी बनाया गया है । वह मूलतः ईमादपट्टी गांव का निवासी है । बिहार पुलिस और पटना आतंकवाद विरोधी दल अनेक वर्षों से उसको ढूंढ रहे थे ।
Bihar: ATS arrests PFI’s master trainer Yakub from a mosque in Motihari, had pledged to re-erect Babri Masjid in Ram Janambhoomihttps://t.co/MSgSt50l70
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 20, 2023
१. खान युवा आतंकवादियों को प्रशिक्षण देता था । उसे ‘मास्टर ट्रेनर’ नाम से भी संबोधित किया जाता था । उसने उत्तर बिहार और भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में आतंकवादी युवकों का एक बडा जाल निर्माण किया था ।
२. कुछ दिनों पूर्व चकिया गांव के गांधी मैदान में उसके द्वारा आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिए जाने का वीडियो सामने आया था । यह प्रशिक्षण अनेक दिन चालू था । परंतु बिहार पुलिस ने उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की थी, ऐसा बताया जा रहा है । (यदि इसमें तथ्य होगा, तो ऐसी अक्षम्य गलती करने वाले संबंधित पुलिस अधिकारियों को आजीवन कारावास में ही डालना चाहिए ! – संपादक)
३. खान को बंदी बनाए जाने के उपरांत की गई जांच में आगे की छापामारी भी की जा रही है ।
४. पिछले कुछ दिनों में उस्मान सुल्तान खान सहित कुल ६ लोगों को बंदी बनाया गया है । जिसमें मोहम्मद रियाज उपनाम बबलू, इरशाद आलम, मुमताज अंसारी, मोहम्मद अफरोज और मोहम्मद नजरे आलम उपनाम बेचू सम्मिलित हैं ।
संपादकीय भूमिकाजिहादी आतंकवादियों का मदरसों में छिपकर बैठने की बात अनेकों बार सामने आई है । मदरसों में अनेक अवैध काम होने की बात भी बार-बार सामने आती है । ऐसा होते हुए भी सरकार भारत के मदरसों को ताले क्यों नहीं लगाती, ऐसा प्रश्न राष्ट्रप्रेमियों के मन में आ रहा है ! |