कार्यवाही के लिए हम कुछ समय देंगे, अन्यथा हम ही कदम उठाएंगे  !

 सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र एवं राज्य सरकार को फटकारा  !

नई देहली – हम सरकार को  कार्यवाही करने के लिए कुछ समय देंगे, अन्यथा हम ही कदम उठाएंगे । कल का वीडियो देखकर हम व्यथित हो गए हैं । इस घटना के लिए हम चिंता व्यक्त करते हैं । सरकार को आगे बढकर कदम उठाने चाहिए और  कार्यवाही  करनी चाहिए । ऐसे शब्दों में सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र एवं राज्य सरकार को मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करने के प्रकरण में कदम उठाने के निर्देश दिए हैं । इस प्रकरण पर कल २१ जुलाई को सुनवाई होनेवाली है ।

न्यायालय ने कहा कि, ऐसे हिंसाचार के विरुद्ध अपराधियों पर अपराध प्रविष्ट करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम की जानकारी न्यायालय को दी जानी चाहिए । महिलाओं का उपयोग हिंसाचार के साधन के रूप में करना मानवीय जीवन का भंग करना संवैधानिक लोकतंत्र के विरुद्ध है ।