कार्यवाही के लिए हम कुछ समय देंगे, अन्यथा हम ही कदम उठाएंगे !
सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र एवं राज्य सरकार को फटकारा !
नई देहली – हम सरकार को कार्यवाही करने के लिए कुछ समय देंगे, अन्यथा हम ही कदम उठाएंगे । कल का वीडियो देखकर हम व्यथित हो गए हैं । इस घटना के लिए हम चिंता व्यक्त करते हैं । सरकार को आगे बढकर कदम उठाने चाहिए और कार्यवाही करनी चाहिए । ऐसे शब्दों में सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र एवं राज्य सरकार को मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करने के प्रकरण में कदम उठाने के निर्देश दिए हैं । इस प्रकरण पर कल २१ जुलाई को सुनवाई होनेवाली है ।
मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। शीर्ष न्यायालय ने घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है और सुनवाई की तारीख 28 जुलाई तय की है। #manipur #manipurviolence #supremecourt #indiangovernment
यहां पढ़ें पूरी खबर – https://t.co/3kxYJ1Rw72 pic.twitter.com/MU1BehRMGa
— Hindustan (@Live_Hindustan) July 20, 2023
न्यायालय ने कहा कि, ऐसे हिंसाचार के विरुद्ध अपराधियों पर अपराध प्रविष्ट करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम की जानकारी न्यायालय को दी जानी चाहिए । महिलाओं का उपयोग हिंसाचार के साधन के रूप में करना मानवीय जीवन का भंग करना संवैधानिक लोकतंत्र के विरुद्ध है ।