शिवभक्तों पर थूकनेवाले तीनों के घर पर चलाया गया बुलडोजर !
उज्जैन (मध्य प्रदेश) यहां भगवान महाकाल की पालकी यात्रा के समय हुई घटना
उज्जैन (मध्य प्रदेश) – यहां भगवान महाकाल की यात्रा के समय छत से भक्तों पर थूकनेवाले तीनों आरोपियों के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है । १७ जुलाई को यहां के खार कुआ क्षेत्र में यह घटना हुई थी । इस समय यात्रा में सम्मिलित हिन्दुओं ने संबंधित लोगों को ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया था; परंतु उन्होंने इसकी अनदेखी की । कुछ भक्तों ने इसका वीडियो बनाकर उसे सामाजिक माध्यमों से प्रसारित किया । हिन्दुत्वनिष्ठों ने इन तीनों को बंदी बनाने की मांग की थी । इस प्रकरण में तीनों को बंदी बनाया गया था । इनमें से दो अल्प आयु के हैं । इनकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने कहा कि संबंधित युवक ‘विशिष्ट समाज’ से हैं ।
सुदर्शन की खबर का सार्थक असर
जिस छत से बाबा महाकाल की सवारी पर थूका गया था, उस मकान को बुलडोजर से मिट्टी में मिला दिया गया
ढोल नगाड़ों के साथ भारी पुलिस बल बुलडोजर के साथ पहुंचा और बाबा महाकाल की सवारी पर थूकने वाले मकान को मलबे के ढेर में बदल दिया@ChouhanShivraj @HMOIndia… pic.twitter.com/Npox29kxJJ
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) July 19, 2023