उत्तराखंड में ट्रान्सफॉर्मर के विस्फोट के उपरांत बिजली का झटका लगने से १५ जनों की मृत्यु

चमोली (उत्तराखंड) – यहां की अलकनंदा नदी के निकट स्थित ट्रान्सफॉर्मर के विस्फोट के उपरांत बिजली का झटका लगने से  १५ जनों की मृत्यु हो गई तथा अनेक जन घायल हो गए । चमोली के उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, दुर्घटना के स्थान पर लोहे की बाड में विद्युत् प्रवाह आने के कारण अनेकाें को बिजली का झटका लगकर १५ जनों की  मृत्यु हो गई । इस स्थान पर ‘नमामि गंगे’ परियोजना के अंतर्गत काम चल रहा था । उस स्थान पर अचानक बिजली प्रवाहित होने के कारण कुछ लोगों की  मृत्यु हो गई  । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने कहा कि, घटना की न्यायालयीन पूछताछ का आदेश दिया गया है ।