पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मंदिरों की सुरक्षा के लिए ४०० हिन्दू पुलिस तैनात !
कराची (पाकिस्तान) – पिछले ३ दिनों में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिन्दुओं के २ मंदिरों पर हुए आक्रमणों के उपरांत यहां की सरकार ने सिंध प्रांत के मंदिरों की सुरक्षा के लिए ४०० से अधिक हिन्दू पुलिस तैनात किए हैं ।
पाकिस्तान में पिछले दिनों हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं बढ़ी है. महज 48 घंटे के दौरान पाक में दो मंदिरों को हमलावरों ने निशाना बनाया है-#HinduTemple #Pakistan https://t.co/n4RycZ7CRT
— ABP News (@ABPNews) July 18, 2023
सिंध के मारीमाता मंदिर को गिराया जा रहा था, तब मंदिर गिराने वाले को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई थी, ऐसा समाचार पाकिस्तान के प्रसिद्ध दैनिक ‘डॉन’ ने प्रकाशित किया था । (सिंध की पुलिस मंदिरों की सच में सुरक्षा करेगी क्या ?’ ऐसा प्रश्न सामने आता है – संपादक)