गुजरात में आपत्तिजनक लेख प्रचारित करने पर हिंसा : ७ लोग घायल
८ धर्मांध मुसलमानों को बंदी बनाया गया
गांधीनगर (गुजरात) – गुजरात में पाटन के बालिसाना गांव में मुसलमानों के संबंध में आपत्तिजनक धार्मिक लेख प्रचारित करने पर हुई हिंसा में ७ लोग घायल हुए । उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है । इस प्रकरण में पुलिस ने २३ लोगों के विरोध में अपराध प्रविष्ट कर उनमें से ८ धर्मांध मुसलमानों को मस्जिद चौराहा परिसर से बंदी बनाया है ।
गुजरात में विवादित धार्मिक पोस्ट की वजह से 2 पक्षों के बीच हिंसा हुई है। इस हिंसा में घायल हुए करीब 7 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। #Gujarat https://t.co/IJbuHXxz7a
— India TV (@indiatvnews) July 17, 2023
यह लेख प्रचारित होने के उपरांत इस गांव में तनाव निर्माण हो गया था । इस प्रकरण में यहां की मस्जिद के समीप दोनों गुटों में एक बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक के समय वाद विवाद होने के उपरांत हिंसा हुई । इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में किया । इस गांव के एक सामाजिक गुट में यह लेख प्रचारित किया गया था । इस पर मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत होने से तनाव निर्माण हुआ ।