जबतक पाकिस्तान में धर्मांधों पर कार्रवाई नहीं होती, तबतक हिन्दुओं के मंदिरों पर आक्रमण होते ही रहेंगे !

पाकिस्तान के मानवाधिकार संगठन के हिन्दू नेता ने व्यक्त की चिंता !

कराची (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिन्दुओं के मंदिरों पर हो रहे आक्रमणों से वहां स्थित ‘पाकिस्तान देरावर इत्तेहाद’ मानवाधिकार संगठन के प्रमुख शिव काछी ने सिंध सरकार से चिंता व्यक्त करते हुए मंदिरों पर आक्रमण करनेवालों को दंड देने की मांग की है । उन्होंने कहा ‘जबतक धर्मांधों पर कार्रवाई नहीं होती, तबतक हिन्दुओं के मंदिरों पर इसी प्रकार आक्रमण होते रहेंगे ।’

शिव काछी ने आगे कहा, ‘ऐसा लगता है, सिंध के हिन्दुओं के मंदिरों पर हो रहे आक्रमण सिंध में पाकिस्तानी हिन्दुओं की अग्निपरीक्षा का आरंभ है ।’ नदी – घाटी के विस्तार में छुपकर लूट करनेवाले प्रतिदिन वीडियो प्रसारित करते हैं । उसमें वे पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर हिन्दू युवक से विवाह करने के लिए भागकर भारत आई, इसका प्रतिशोध लेने के लिए वे हिन्दुओं को मार डालना, उनका अपहरण करना, हिन्दू महिलाओं का बलात्कार करना, साथ ही मंदिरों की तोडफोड जैसे कृत्य कर रहे हैं । सीमा ने जो कुछ किया, वह अनुचित ही है; परंतु उसके साथ यहां के हिन्दुओं को क्या संबंध है ? वह एक मुसलमान महिला है तथा उसने जो कुछ किया, वह उसका व्यक्तिगत निर्णय था । सिंध में हिन्दू महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, हिन्दुओं का धर्मांतरण आदि घटनाओं को लेकर कुछ माह से हम निरंतर सिंध सरकार से परिवाद कर रहे हैं ।