तेलुगु चलचित्र में होनेवाला देवताओंका अपमान हिन्दुत्वनिष्ठाें ने रोका !
चलचित्र निर्माता ने क्षमायाचना कर आपत्तिजनक प्रसंग हटाया !
भाग्यनगर (तेलंगाना) – ‘राजुगारी कोडी पुलाव’ (राजा का मुर्गी पुलाव) नामक आगामी तेलुगु चलचित्र में देवता एवं संतों के किए गए अपमान का हिन्दुत्वनिष्ठों ने विरोध किया । उसके पश्चात चलचित्र से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की जानकारी निर्माता ने दी । यह चलचित्र २९ जुलाई को प्रदर्शित होनेवाला है ।
इस चलचित्र का कुछ भाग सामाजिक माध्यमाें में प्रसारित हुआ था । इसमें देवताओंका अपमान करनेवाला प्रसंग था । यह देखकर भाग्यनगर के हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. चिकोटी प्रवीण, राष्ट्रीय दलित सेना के अध्यक्ष वरप्रसाद एवं हिन्दुत्वनिष्ठ तथा अभिनेत्री कराटे कल्याणी ने इसका विरोध करते हुए प्रसंग हटाने की मांग की थी । इसके साथ ही कराटे कल्याणी ने पुलिस थाने में शिकायत प्रविष्ट की । इसके पश्चात चलचित्र के निर्माता शिवा कोना तथा अभिनेता कुणाला कौशिक बहिरंग ने क्षमायाचना करते हुए आपत्तिजनक दृश्य हटाने की जानकारी दी ।