भूखा कंगाल पाक अपनी राजधानी इस्लामाबाद का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विदेशी प्रतिष्ठान को चलाने के लिए देगा !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – भूखे कंगाल एवं कर्ज में दबे जिहादी पाकिस्तान पर उसकी राजधानी का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विदेशी प्रतिष्ठान को चलाने के लिए देने का समय आ गया है । इसके लिए उसने एक समिति की स्थापना भी की है । इस दृष्टि से पाकिस्तान अपने नागरिक उड्डयन संबंधी कानून में जुलाई मास के अंत तक परिवर्तन करने के लिए प्रयत्नशील है, ऐसी जानकारी पाक के केंद्रीय वित्तमंत्री इशाक डार ने दी । यह संपूर्ण प्रक्रिया १२ अगस्त से पहले पूर्ण करने का प्रयत्न किया जा रहा है । १२ अगस्त को वर्तमान सरकार विसर्जित होनेवाली है तथा उसके पश्चात चुनाव होनेवाले हैं, ऐसी जानकारी पाकिस्तानी प्रसारमाध्यमों ने दी ।
Cash-strapped Pakistan says it is no longer able to afford to run the Islamabad International Airporthttps://t.co/2ZoyhAbtzz
— WION (@WIONews) July 17, 2023