पाकिस्तान में डाकुओं ने हिन्दू मंदिर पर दागा विस्फोटी प्रक्षेपक !

  • हिन्दुओं के घरों पर भी की अंधाधुंध गोलीबारी !

  • पाकिस्तान में २ दिवस पूर्व ही ध्वस्त किया गया था मंदिर !

  • आशंका है कि आक्रमण सीमा हैदर प्रकरण के कारण हुआ !

कराची (पाकिस्तान) – गत ४८ घंटे में पाकिस्तान में २ हिन्दू मंदिरों पर आक्रमण किए गए । एक मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया, जबकि दूसरे पर गोलीबारी तथा विस्फोटी प्रक्षेपक से आक्रमण किया गया । पाकिस्तान से विवाहिता एवं ४ बच्चों की मां सीमा हैदर अपने हिन्दू प्रेमी के लिए भारत आई हैं । उन्होंने भारत आकर हिन्दू धर्म स्वीकार कर लिया । इसके कारण पाकिस्तान में लुटेरे डाकुओऺ के एक गुट ने धमकी दी, कि भारत सीमा को वापस पाकिस्तान भेजे, अन्यथा पाकिस्तान में हिन्दुओं एवं उनके मंदिरों पर आक्रमण किए जाएंगे । ऐसा कहा जा रहा है कि इसीलिए हिन्दू मंदिरों पर निंद्य आक्रमण हो रहे हैं । पुलिस ने यह भी कहा कि इस प्रकरण के पीछे लुटेरे डाकुओऺ का एक गुट था ।

१. १७ जुलाई की प्रात: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के काशमोर परिसर में एक हिन्दू मंदिर पर विस्फोटी प्रक्षेपक से आक्रमण किया गया, साथ ही इस मंदिर परिसर में गोलीबारी भी की गई । तदुपरांत गोली बारी करने वाले भाग गए ।

२. गोली बारी की घटना के संबंध में पुलिस ने सूचना दी कि उस समय मंदिर बंद था, फलस्वरूप कोई जीव हानि नहीं हुर्इ । गोली चलाने वालों ने मंदिर के समीप स्थित हिन्दू निवासियों के घरों पर भी गोलीबारी की । प्रारंभिक जांच के अनुसार आक्रमणकारी ९ थे । उनकी जांच की जा रही है ।

3. इस मंदिर का प्रबंधन बागडी समुदाय द्वारा किया जाता है । इस समाज के डॉ. सुरेश ने बताया कि लुटेरों द्वारा चलाया गया विस्फोटी प्रक्षेपक मंदिर के अंदर नहीं फटा फलस्वरूप कोई जीव हानि नहीं हुई । इस घटना से स्थानीय हिन्दुओं में भय का वातावरण है । पुलिस को हिन्दुओं की रक्षा करनी चाहिए ।

४. इससे पूर्व १५ जुलाई की रात्रि को कराची में १५० वर्ष प्राचीन मरी माता मंदिर पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया था । कहा जाता है कि मरी माता मंदिर की भूमि ७ करोड रुपए में बिक्री की गई तथा मंदिर को तोड दिया गया । इससे पूर्व इस मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियां तोडने की घटना हो चुकी थी ।

५. तमिल हिन्दू समुदाय द्वारा मरी माता मंदिर का प्रबंधन किया जाता है । उन्होंने बताया कि मंदिर प्राचीन काल का होने से इतनी जर्जर स्थिति में था कि कभी भी ढह सकता था । इसीलिए हमने अधिकतर मूर्तियों को अस्थायी रूप से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया । हमने सोचा कि नए मंदिर के निर्माण के उपरांत ही मूर्तियों को पुनर्स्थापित किया जाएगा । इस मंदिर के प्रांगण में पुराना अमूल्य धन दबे होने की कहानियां भी प्रसिद्ध हैं ।

सिंध में लुटेरों ने ३० हिन्दुओं को बंधक बनाया !

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने कहा कि वह सिंध प्रांत के काशमोर तथा घोटकी जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंतित है ।

(सौजन्य : Republic Bharat ) 

यहां लुटेरों ने महिलाओं एवं बच्चों समेत ३० हिन्दुओं को बंधक बना लिया है । सिंध गृह विभाग को तुरंत घटना की जांच करनी चाहिए ।

संपादकीय भूमिका 

  • पाकिस्तान में गत ७५ वर्षों से निरंतर हिन्दुओं का नरसंहार तथा उनके धार्मिक स्थलों के विध्वंस चल रहे हैं । जिस प्रकार अफगानिस्तान में हिन्दुओं का अस्तित्व नष्ट हो गया, उसी प्रकार आने वाले वर्षों में पाकिस्तान में भी हिन्दुओं का अस्तित्व नष्ट हो जाएगा । इस संबंध में पूरे विश्व के हिन्दू निष्क्रिय हैं, यह हिन्दुओं के लिए अत्यंत लज्जास्पद तथ्य है !
  • चूंकि हिन्दू मूलत: सहिष्णु हैं, वे प्रतिशोध लेने के लिए  कट्टरपंथियों के पूजा स्थलों पर कभी आक्रमण नहीं करेंगे किंतु कोई यह न भूले कि जब हिन्दुओं ने बाबरी की ढांचा को ध्वस्त किया था तब कट्टरपंथी मुसलमानों ने पाकिस्तान में अनेक मंदिर तोड डाले !