(और इनकी सुनिए… !) चलचित्र में चीन को खलनायक के रूप में दिखाया गया है !’ – चीनी सरकार का मुखपत्र ´ग्लोबल टाइम्स´
हिन्दी चलचित्र ‘भारतीयंस’ पर चीनी सरकार के मुखपत्र की चीख-पुकार
बीजिंग (चीन) – चीनी सरकार का मुखपत्र कहे जाने वाले ´ग्लोबल टाइम्स´ ने अपने संपादकीय में भारत में प्रदर्शित हिन्दी चलचित्र ‘भारतीयंस’ के संबंध में भारत की आलोचना की है । इसमें दावा किया गया है, ‘ऐसी फिल्में चीन को खलनायक के रूप में चित्रित करती हैं, इससे चीन एवं भारत में तनाव निर्माण हो सकता है ।’ चलचित्र ´भारतीयंस´ का निर्देशन एवं लेखन दीना राजा ने किया है ।
भारत के खिलाफ चीन ने उगला जहर!#india #Chinahttps://t.co/PhRbBbgTFN
— Zee News (@ZeeNews) July 15, 2023
‘ग्लोबल टाइम्स’ ने एक संपादकीय में कहा,
१. चलचित्र ‘भारतीयंस’ १४ जुलाई को भारत में प्रदर्शित हुआ, कुछ सामाजिक माध्यम एवं राजनीतिक नेता इसकी प्रशंसा कर रहे हैं । अनेक लोगों ने इसे देशभक्तिप्रद चलचित्र कहा है । चलचित्र की विशेषता, अभिनय अथवा कथा नहीं अपितु चीन विरोधी भावना है ।
२. इस चलचित्र की कहानी ६ युवाओं के चारों ओर घूमती है । ये युवा गुप्त काम के लिए चीनी क्षेत्र में घुसपैठ करते हैं । इस चलचित्र के संवाद पूरी निष्ठा से गलवान घाटी में हुए संघर्ष को दिखाने का प्रयत्न करते हैं । चलचित्र के निर्माण करने वाले प्रतिष्ठान ने प्रदर्शन से पूर्व गलवान घाटी में संघर्ष का प्रचार कर चलचित्र को तीव्र उत्कंठा जागृत करने वाला बना दिया ।
३. स्पष्ट है कि यह चलचित्र सामान्य नहीं, अपितु चीन विरोधी प्रचार का भाग है । कुछ सामाजिक माध्यमों ने इसे देशभक्तिप्रद चलचित्र बताया है । इसमें सुधार की आवश्यकता है; क्योंकि यह चलचित्र देशभक्ति नहीं अपितु संकीर्ण मानसिकता वाला राष्ट्रवादी चलचित्र है जो घृणा को बढावा देता है । कोई भी आधुनिक तथा सभ्य देश इस चलचित्र को सहन नहीं करेगा ।
४. इस चलचित्र ने इस क्षेत्र की सीमाओं का उल्लंघन किया है । चलचित्र में चीन को ‘खलनायक’ तथा भारत के शत्रु के रूप में चित्रित किया गया है । इस चलचित्र को जितने अधिक लोग देखेंगे, उतना अधिक द्वेष प्रसारित होगा ।
संपादकीय भूमिकासभी भारतीयों की यह भावना है कि चीन भारत के लिए नायक नहीं अपितु खलनायक है, चलचित्र में यही तथ्य तो दिखाया जाएगा ! यदि चीन समझता है कि ये योग्य नहीं है तो उसे भारत के साथ मित्र की भांति कृति कर अपनी मित्रता सिद्ध करनी चाहिए ! |