‘द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ’ चलचित्र का टीजर प्रदर्शित
सोमनाथ मंदिर पर गजनी द्वारा किए गए आक्रमण के समय हुए युद्ध का चित्रण
टीजर (छोटा विज्ञापन)
मुंबई – ‘द बैटल स्टोरी ऑफ सोमनाथ’ (सोमनाथ के युद्ध की कथा) हिन्दी चलचित्र का टीजर (छोटा विज्ञापन) प्रदर्शित किया गया है । इस चलचित्र में मुहम्मद गजनी द्वारा सोमनाथ मंदिर पर किए आक्रमण के समय हुए युद्ध की घटना दर्शाई गई है । स्वतंत्रता के उपरांत सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा किए गए इस मंदिर के जीर्णोद्धार के विषय में कहा गया है । विशेष बात यह है कि यह चलचित्र १२ भाषाओं में प्रदर्शित किया जाएगा । इस चलचित्र के निर्माता एवं लेखक मनीष मिश्रा हैं, तो अनूप थापा दिग्दर्शक हैं । चलचित्र के कलाकार एवं यह चलचित्र कब प्रदर्शित किया जाएगा, इस संदर्भ में अभी कुछ जानकारी प्राप्त नहीं हुई है ।
PAN-INDIA FILM ‘THE BATTLE STORY OF SOMNATH’ ANNOUNCED… Producers #2idiotFilms and #ManishMishra have announced a PAN-#India film, titled #TheBattleStoryOfSomnath … Directed by #AnupThapa… Co-produced by #RanjeetSharma.
Announcement 🔗: https://t.co/R2RzvacdJM
A #Hindi -… pic.twitter.com/6wbBmHJSB5
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2023
इस चलचित्र में सोमनाथ मंदिर के शिवलिंग की जानकारी भी दी गई है । सत्ययुग में चंद्र देवता ने वह (शिवलिंग) सोने से बनाया था, जबकि त्रेता युग में रावण ने इसे तांबे (ताम्र) से बनाया था । द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने उसे लकडी से बनाया था ।