जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने अन्य प्रांत के हिन्दू श्रमिकों पर की गोलीबारी : ३ लोग घायल
शोपिया (जम्मू-काश्मीर) – यहां के गगरान गांव में जिहादी आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में ३ हिन्दू श्रमिक घायल हो गए हैं । आतंकवादियों ने उन्हें लक्ष्य कर गोलियां बरसाई थीं । इन श्रमिकों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती किया गया है । उनके नाम हैं : अनमोल कुमार, पिंटू कुमार ठाकुर एवं हीरालाल यादव । वे बिहार के रहनेवाले हैं । राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस आक्रमण का निषेध किया है । उन्होंने कहा ‘आतंकवादियों को दंड देने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे । साथ ही घायलों को सभी प्रकार की सहायता की जाएगी’ ।
#BREAKINGNEWS
J&K के शोपियाँ में आतंकी हमला
आतंकियों ने 3 मज़दूरों को गोली मारी
आतंकी हमले में तीनों मज़दूर घायल #SauBaatKiEkBaat @KishoreAjwani @rifatabdullahh pic.twitter.com/UGCDhKs59g— News18 India (@News18India) July 13, 2023
जम्मू-कश्मीर के भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा ‘आतंकवादियों के निःशस्त्र एवं अन्य प्रांतों के श्रमिकों पर किए गए आक्रमण का हम निषेध करते हैं’ ।
संपादकीय भूमिकाकश्मीर में अभीतक स्थानीय एवं अन्य प्रांतों के हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं, ऐसी घटनाओं द्वारा सदैव यह ध्यान में आता है । यह स्थिति परिवर्तित करने के लिए हिन्दू राष्ट्र का विकल्प नहीं है ! |