केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी सेे धनराशि वसूली मांगने के पीछे सूत्रधार लष्कर-ए-तोयबा का जिहादी आतंकवादी !
नई देहली – केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से धनराशि वसूली के लिए उन्हें धमकीभरे दो भ्रमणभाष आए थे । जनवरी से मार्च २०२३ तक हुए इस प्रकार के पीछे सूत्रधार का नाम अफसर पाशा है जो लष्कर-ए-तोएबा नामक आतंकवादी संगठन का आतंकवादी है । वह आजकल कर्नाटक के बेळगांव के कारागृह में है । पाशा के कहने पर उसके सहयोगी जयेश कंथा उपाख्य जयेश पुजारी ने १४ जनवरी एवं २१ मार्च को गडकरी के कार्यालय में भ्रमणभाष कर अनुक्रम से १०० करोड एवं १० करोड रुपये मांगे थे । पैसे न देने पर गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई थी ।
नितीन गडकरी खंडणी आणि धमकी प्रकरणामागील सूत्रधाराची ओळख पटली आहे. https://t.co/vmO6I8OVeg
— Saamana (@SaamanaOnline) July 14, 2023
१. अफसर पाशा प्रतिबंधित जिहादी संगठन ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’का भूतपूर्व राष्ट्रीव सचिव है और बम बनाने में विशेषज्ञ है । उस पर ढाका में वर्ष २००३ एवं बेंगळुरू में वर्ष २००८ में हुए आतंकवादी आक्रमण का षडयंत्र रचने का आरोप है ।
२. जयेश पुजारी आजकल नागपुर कारागृह में हैं । उसके भ्र्मणभाष एवं सिमकार्ड जप्त कर लिए गए हैं । अफसर पाशा की कोठरी की भी छानबीन की जानेवाली है ।
३. महाराष्ट्र पुलिस के अफसर पाशा को नियंत्रण में लेने हेतु कर्नाटक में जाने की संभावना है ।
संपादकीय भूमिकाभारत से जिहादी आतंकवाद समूलरूप से नष्ट करने के लिए प्रबल राजकीय इच्छाशक्ति की आवश्यकता ! |