बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर हुए २ आक्रमणों में १२ सैनिकों की मृत्यु !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे सशस्त्र समूहों एवं पाकिस्तानी सेना के मध्य दो भिन्न-भिन्न मुठभेडों में १२ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए तथा ५ सैनिक घायल हुए । संघर्ष में बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के लिए लड रहे सशस्त्र संगठन के ७ लोग मारे गए । अभी तक किसी संगठन ने आक्रमण का दायित्व नहीं लिया है ।
उन पर आक्रमण उस समय किया गया, जब पाक सेना द्वारा साई परिसर में शोध अभियान चलाया जा रहा था । उसमें ३ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए । उस समय पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में बलूची संगठन के २ लोगों की भी मृत्यु हो गई ।
Pakistan: बलूचिस्तान में दो अलग-अलग हमलों में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, पांच घायल#Balochistan #PakistanArmy #Attack #Terrorist #ISPRhttps://t.co/f9Nltjlze3
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) July 13, 2023
जोब गैरीसन में एक सैन्य अड्डे पर आक्रमण किया गया था । इस मुठभेड में ९ जवानों की मृत्यु हो गई, जबकि बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे सशस्त्र संगठन के ५ लोग मारे गए ।