ऑनलाइन खेलों के कारण एक लडके ने खोया अपना मानसिक संतुलन !
जयपुर (राजस्थान) – राजस्थान में एक लडके को ऑनलाइन खेलों की लत लगने से उसका मानसिक संतुलन बिगडने की घटना सामने आई है । उसके कंपकपाने का एक वीडियो भी सामने आया है । ‘फ्रीय फायर’ समान खेलों की लत लगने से उसकी यह स्थिति हुई है । ऑनलाईन खेलों में पराजित होने पर, वह स्वीकार न होने के कारण यह लडके आत्महत्या करते हैं अथवा मानसिक संतुलन खो देते हैं । एक अभ्यास के अनुसार ऑनलाइन खेल खेलनेवाले लडके सप्ताह में लगभग ४ रात खेल खेलते हैं । उनमें से ३६ प्रतिशत लडके रात को इस प्रयोजन से सोने में देर करते हैं ।
🚨: Toxicities of Online Gaming: Child shivers – admitted for counselling after addiction to #OnlineGaming.
A case of how online games like PUBG and Free Fire are affecting youngsters has come to the fore from Rajasthan’s Alwar where a 15-year-old boy began playing these games… pic.twitter.com/NhYZ0x7Z7I
— truth. (@thetruthin) July 12, 2023
संपादकीय भूमिकाविज्ञान ने की प्रगति का लाभ लेते हुए उसकी अति करने का क्या परिणाम होता है, यह भी इस घटना से ध्यान में आता है ! इसलिए इस प्रकार की बातों का उपयोग कौन करे कौन नहीं, ऐसा नियम होना भी आवश्यक है ! |