‘ओ माय गोड २’ चलचित्र पर चलचित्र परिनिरीक्षण मंडल (सेंसर बोर्ड) द्वारा आपत्ति !
|
मुंबई – चलचित्र के कुछ संवाद एवं दृश्यों के कारण लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं । ऐसा कहते हुए केंद्रीय चलचित्र परिनिरीक्षण मंडल (सेंसर बोर्ड) ने ‘ओ माय गोड २’ चलचित्र पर आपत्ति दर्शाई है । इस चलचित्र में अभिनेता अक्षय कुमार की प्रमुख भूमिका है । मंडल ने यह चलचित्र पुनरावलोकन समिति को भेज दिया है ।
OMG 2: अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ पर रोक की खबर, रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से सेंसर बोर्ड का इनकार!#OMG2 #OhMyGod2 #AkshayKumar #PankajTripathi #YamiGautam #OMG2CensorBoardhttps://t.co/LawJ1hSvix
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) July 12, 2023
इस चलचित्र का छोटा विज्ञापन (टीजर) २ दिन पूर्व ही प्रदर्शित हुआ है । ११ अगस्त को चलचित्र प्रदर्शित होगा । पुनरावलोकन समिति ने चलचित्र को अस्वीकृत किया, तो चलचित्र प्रदर्शित नहीं हो सकेगा । ‘ओ माय गोड २’ के टिजर में अक्षय कुमार को भगवान शिवजी के रूप में दिखाया गया है ।