सिंगापुर में भारतीय वंश के थरमन षणमुगरत्नम् राष्ट्रपति पद का चुनाव लडेंगे !
सिंगापुर – यहां भारतीय मूल के वरिष्ठ मंत्री थरमन षणमुगरत्नम् राष्ट्रपति का चुनाव लडनेवाले हैं । यह चुनाव लडने के लिए उन्होंने सभी आधिकारि तथा राजनीतिक पदों से त्यागपत्र दे दिया है । ६६ वर्ष के थरमन षणमुगरत्नम् सिंगापुर सरकार में सामाजिक नीतियों के समन्वयक मंत्री थे । थरमन ने वर्ष २००१ में संसद सदस्य के रूप में राजनीति में प्रवेश किया था । अबतक वह उपप्रधानमंत्री, तथा शिक्षा एवं वित्त मंत्री के साथ अनेक कॅबिनेट मंत्री पदों पर भी कार्य कर चुके हैं ।
अब सिंगापुर पर भी होगा भारतीय का राज! भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम कर रहे हैं राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी
.
.#Singapore #singaporepresidentelection #tharmanshanmugaratnam @DBhaskarHindi #Adipurush #JawanTrailer #BabyTrailer #SalaarCeaseFire https://t.co/UXGsfVTH9x— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) July 8, 2023
सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने कार्य किया है । थरमन का जन्म सिंगापुर में हुआ है । एक अँग्लो-चिनी विद्यालय से उन्होंने अपनी विद्यालयीन शिक्षा पूर्ण की । उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स, केंब्रिज विश्वविद्यालय तथा हार्वर्ड विश्वविद्यालय जैसे विश्वप्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थाओं से उच्च शिक्षा प्राप्त की ।