(…….और इनकी सुनें) ‘सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस नहीं भेजा, तो हिन्दू महिलाओं का बलात्कार कर उन्हें जान से मारेंगे !’ – पाकिस्तान के गुंडों की धमकी
पाकिस्तान के गुंडों की टोली ने दी भारत को धमकी !
नई देहली – पाकिस्तान से सीमा हैदर नाम की विवाहित मुसलमान महिला उसके चार बच्चों को लेकर भारत में उसके प्रेमी के पास आई है । सीमा ने हिन्दू धर्म स्वीकार किया है । पुलिस द्वारा सीमा और उसके प्रेमी सचिन को बंदी भी बनाया गया था । अभी उन्हें जमानत मिली है । अब पाकिस्तान में बलूचिस्तान के झकरानी टोली के गुंडों के एक समूह ने भारत को धमकी दी है । ‘यदि सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान नहीं भेजा, तो पाकिस्तान की हिन्दू महिलाओं का बलात्कार कर उनकी हत्या की जाएगी’ । धमकी देने वाले समूह का प्रमुख यहां का कुप्रसिद्ध गुंडा रानो शार है ।
सीमा हैदर नहीं आई तो हिंदू महिलाओं से करेंगे बलात्कार: पाकिस्तान से आया धमकी वाला Video, कहा- इज्जत प्यारी है तो हमारी लड़की वापस भेजो#SeemaHaider #Pakistan https://t.co/JqJgj4RzME
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 11, 2023
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान की निर्मिति होने के दिन से अर्थात वर्ष १९४७ से ही वहां हिन्दुओं पर अत्याचार आरम्भ हैं । इसमें कुछ विशेष बात नहीं । सीमा हैदर वापस पाकिस्तान गई, तो भी इस प्रकार की धमकी देने वाले गांधीवादी आचरण करेंगे, इसकी अपेक्षा नहीं की जा सकती ! |