राजस्थान में बंदी बनाए गए कुख्यात गुंडे कुलदीप जघीना की अन्य गुंडों द्वारा गोलियां से हत्या !
पुलिस जघीना को न्यायालय में ले जाते समय हुआ आक्रमण !
जयपुर (राजस्थान) – यहां बंदी बनाए गए कुख्यात गुंड कुलदीप जघीना की अन्य कुछ गुंडों ने गोलियों से उसकी हत्या कर दी । पुलिस जघीना को भरतपुर के न्यायालय में ले जाते समय कुछ गुंडों ने उन पर आक्रमण किया । उन गुंडों ने पुलिस की आंखों में मिर्च फेंकी और कुलदीप जघीना पर गोलियां चलाईं । इससे कुलदीप जघीना की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । कुलदीप जघीना को भाजपा के नेता कृपाल सिंह जघीना की हत्या के प्रकरण में बंदी बनाया गया था ।
#Bharatpur : गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड, 4 मुख्य नामजद आरोपियों को पुलिस ने दबोचा@BharatpurPolice @IgpBharatpur @devendra_zee#RajasthanWithZee pic.twitter.com/5oZ9UrHcac
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) July 12, 2023
भरतपुर शहर के एक बडे भूभाग पर वाद-विवाद चल रहा था । कुलदीप जघीना को यह भूमि चाहिए थी । इस भूमि के व्यवहार पर कृपाल सिंह जघीना ने स्थगन आदेश (स्टे आर्डर) पारित करवाया था । इस कारण क्रोधवश कुलदीप जघीना एवं उसके साथीदारों को कृपाल सिंह ने गोलियों से हत्या कर दी थी ।
संपादकीय भूमिकाकांग्रेस की सत्तावाले राजस्थान में कानून एवं सुव्यवस्था की उडी धज्जियां ! |