विश्व में मानवता, स्थिरता एवं शांति का संवर्धन करने के लिए भारत का महत्त्वपूर्ण योगदान ! – अल-ईसा, प्रमुख, वर्ल्ड मुस्लिम लीग

वर्ल्ड मुस्लिम लीग के प्रमुख मुहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-ईसा

नई देहली – वर्ल्ड मुस्लिम लीग के प्रमुख मुहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-ईसा, ५ दिनों के दौरे पर हैं । उन्होंने खुसरो फाऊंडेशन द्वारा ‘इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर’में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया । उस समय वे बोले, ‘‘विश्व में मानवता, स्थिरता एवं शांति का संवर्धन करने के लिए भारत ने बडा योगदान दिया है । उन्होंने इस अवसर पर भारत के संविधान की प्रशंसा की ।

भारतीय मुसलमानों को हिन्दुस्तानी होने का अभिमान – अल्-ईसा

अल-ईसा बोले, भारत हिन्दूबहुल राष्ट्र है । तब भी उसका संविधान धर्मनिरपेक्ष है । जग में नकारात्मक विचार फैलाए जा रहे हैं । समान अधिकार देनेवाली एवं सभी जाति-धर्म के लोगों को एकत्र रखनेवाला भारतीय संविधान पवित्र है । भारतीय मुसलमानों को हिन्दुस्तानी होने का अभिमान है ।

संपादकीय भूमिका 

‘भारत के मुसलमान असुरक्षित हैं’, ऐसा कहनेवाले भारत के निधर्मीवादियों को इस विषय में क्या कहना है ?