(और इनकी सुनिए…) ‘माता सीता इतनी सुंदर थीं कि राम एवं रावण दोनों उनके पीछे पागल थे !’ – कांग्रेस के नेता राजेंद्र सिंह गुढा
राजस्थान कांग्रेस के राजेंद्र सिंह गुढा का प्रभु श्रीराम के विषय में अश्लाघ्य (निंदनीय) वक्तव्य !
जयपुर (राजस्थान) – हिन्दुओं के देवी-देवताओं का बारंबार अनादर करनेवाले कांग्रेस के नेताओं में अब राजस्थान के सेना कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा का नाम जुड गया है । उन्होंने कहा ‘माता सीता इतनी सुंदर थीं, कि, भगवान राम एवं रावण जैसे अद्भुत पुरुष भी उनके पीछे पागल हो गए थे । उनकी सुंदरता की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता । माता सीता की भांति ही कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत एवं सचिन पायलट मेरे पीछे पागल हैं । मेरे भीतर कुछ तो गुण रहे होंगे ! इसलिए चुनाव में मेरा चेहरा देखकर मेरी विजय होती है । मैं कौन सी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड रहा हूं, इस पर नहीं’ । वे राज्य के झुंझुनु में आयोजित एक कार्यक्रम में ऐसा बोल रहे थे ।
सीता थी बेहद सुंदर, जिसके पीछे थे राम-रावण पागल, गहलोत के मंत्री गुढ़ा का वीडियो वायरल#Rajasthan #RajendraSinghGudhahttps://t.co/WGg12iRpc4
— Hindustan (@Live_Hindustan) July 11, 2023
भाजपा ने गुढा के इस वक्तव्य का निषेध करते हुए उनका मंत्रीपद निरस्त करने की मांग की है ।
संपादकीय भूमिका
|