‘लव जिहाद’ रोकने के लिए देश स्तर पर कठोर कानून का निर्माण होना आवश्यक ! – यति मां चेतनानंद सरस्वती, महंत, डासना पीठ, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश.
हिन्दू युवतियों को ‘लव जिहाद’ में षड्यंत्र की भांति फंसाया जा रहा है । एकाध युवती की मृत्यु के पश्चात भी उसकी मृतदेह पर बलात्कार करना, यह पशु को भी लज्जा आए, ऐसा कृत्य है । ऐसे कृत्य जिहादियों द्वारा किए जा रहे हैं । इसलिए ‘लव जिहाद’ रोकने के लिए जिहादियों के मन में भय निर्माण हो, ऐसा कानून केंद्रीय स्तर पर निर्माण करना आवश्यक है । भारतीय संस्कृति को मिटाने के लिए ‘लव जिहाद’ का षड्यंत्र चल रहा है । इस कारण ‘लव जिहाद’ को संगठित अपराध मान्य करना चाहिए ।
‘लव जिहाद’ रोकने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर कठोर कानून बनाना आवश्यक है !
– यति मां चेतनानंद सरस्वती (@AdvChetna), महंत, डासना पीठ, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश🚩 #Vaishvik_HinduRashtra_Mahotsav 🚩
16 से 22 जून 2023 | https://t.co/8JbMASZXdH pic.twitter.com/CcPUe36tda
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) June 16, 2023
‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के माध्यम से यह वास्तविकता सामने आई । अब तक ‘लव जिहाद’ गुप्त रूप से चल रहा था; पर देहली की साक्षी मलिक की क्रूर हत्या देखते हुए ये अब खुलेआम किया जा रहा है । हिन्दू संस्कृति को मिटाने के लिए आध्यात्मिक परंपरा नष्ट करना एवं महिलाओं को भ्रष्ट करना, ये षड्यंत्र चल रहे हैं ।