ट्विटर पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगिट-बाल्टिस्तान दिख रहे हैं भारत के भाग !
नई देहली – पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगिट-बाल्टिस्तान भाग ट्विटर द्वारा भारत में दिखाया गया है । यहां के नागरिकों ने जब पाकिस्तान सरकार के अधिकृत ट्विटर खाता देखने का प्रयास किया, तब ध्यान में आया कि वह प्रतिबंधित है। गिलगिट-बाल्टिस्तान को भारत के कश्मीर में दिखाया गया है, यह भी उनके ध्यान में आया; क्योंकि जिस समय इन नागरिकों ने ट्वीट किया, तब उन्हें वे भारतीय होने का दिखाया गया । उनका लोकेशन कश्मीर में दिखाया गया ।
ट्विटर ने गिलगित-बाल्टिस्तान को दिखाया भारत का हिस्सा, पाकिस्तान में मचा हड़कंप, ऑफिशियल अकाउंट भी किया ब्लॉक #Twitter #GilgitBaltistanPakistanhttps://t.co/IL5lLtePjg
— ABP News (@ABPNews) July 9, 2023
१. इन नागरिकों ने पाकिस्तान सरकार के खातों की जानकारी लेने का प्रयास किया, तब ऐसा संदेश आ रहा था कि भारत द्वारा इन खातों को प्रतिबंधित किया गया है । मार्च २०२३ से भारत ने ये खाते प्रतिबंधित किए हैं । इन नागरिकों को भारत के कश्मीर में दिखाए जाने से उनको उपरोक्त संदेश आने लगा था ।
२. यहां के नागरिकों ने ट्वीट करते हुए यह ज्ञात करने का प्रयास किया कि ‘वे अब कहां हैं’ ?, तब उन्हें ‘जम्मू-कश्मीर’ दिखाई दिया था । इस प्रकरण में पाकिस्तान द्वारा अभी तक कोई भी अधिकृत प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है ।