बोकारो (झारखंड) में मस्जिद के सामने से हिन्दुओं को ‘डीजे’ बजाते हुए जाने पर मुसलमानों की आपत्ति के पश्चात मारपीट !
पुलिस द्वारा समय रहते हस्तक्षेप करने से परिस्थिति नियंत्रण में !
(डीजे अर्थात बडा संगीत यंत्र)
बोकारो (झारखंड) – यहां हिन्दू परिवार के विवाह के समय मस्जिद के सामने से डीजे बजाते जाने से विवाद होकर मारपीट हुई । पुलिस के घटनास्थल जा कर परिस्थिति नियंत्रित करने से होनेवाला अनर्थ टल गया ।
‘अजान का समय है, DJ बंद करो और रास्ता बदलो’: मुस्लिमों ने OBC हिन्दू परिवार का शादी कार्यक्रम रोका, पुलिस को आकर कराना पड़ा समझौता#Bokaro #Jharkhandhttps://t.co/uRDxRZTl80
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 10, 2023
यहां के संथालडीह गांव में कमल महतो के घर विवाह के समय एक विधि की जा रही थी । इस समय डीजे बजाते हुए यहां की सडक से बारात की भांति कुछ महिलाएं एवं पुरुष जा रहे थे । मार्ग में मस्जिद के सामने मुसलमानों ने ‘अजान का समय हो गया’ कहते हुए डीजे बंद कर दूसरे मार्ग से जाने को कहा । इस समय विवाद होकर मारपीट हुई । कुछ महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की भी की गई । पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पहुंचे एवं उन्होंने दोनों गुटों से चर्चा कर परिस्थिति नियंत्रित की । वर्तमान में यहां अतिरिक्त पुलिस दल नियुक्त किए गए हैं ।
संपादकीय भूमिका
|