कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह के विरुद्ध इंदौर (मध्य प्रदेश) में अपराध प्रविष्ट !

भूतपूर्व सरसंघचालक पू. गोळवलकर गुरुजी पर आपत्तिजनक ट्वीट करने का प्रकरण

कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह एवं भूतपूर्व सरसंघचालक पू. माधवराव सदाशिवराव गोळवलकर गुरुजी

इंदौर (मध्य प्रदेश) – भूतपूर्व सरसंघचालक पू. माधवराव सदाशिवराव गोळवलकर गुरुजी पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के प्रकरण में मध्य प्रदेश के कांग्रेसी ज्येष्ठ नेता एवं भूतपूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर अपराध प्रविष्ट किया गया है । उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजेश जोशी ने इंदौर के तुकोगंज पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया था । जिस कारण सिंह पर धारा १५३ अ, ४६९, ५०० एवं ५०५ के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट किया गया । उज्जैन में भी इस प्रकरण में पुलिस को निवेदन दिया गया है । सिंह की पोस्ट में लिखा था कि पू. गोळवलकर गुरुजी दलित, पिछडे वर्ग के लोगों एवं मुसलमानों को समानता का अधिकार देने के विरुद्ध थे । साथ ही उनका इस संदर्भ में एक विचार इस पोस्ट में गुरुजी के छायाचित्र के साथ दिया गया था ।

१. अधिवक्ता राजेश जोशी ने कहा कि सिंह ने अपनी ट्वीट में तथ्यहीन जानकारी दी है । सिंह सदैव रा.स्व.संघ की प्रतिमा धुमिल करते रहते हैं । उनकी वर्तमान ट्वीट के कारण मेरी भावनाएं आहत हुईं ।

२. संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने ट्वीट में कहा, ‘दिग्विजय सिंह की पू. गोळवलकर गुरुजी पर पोस्ट भ्रामक एवं तथ्यहीन है । पू. गोळवलकर गुरुजी ने कभी भी इस प्रकार के विचार व्यक्त नहीं किए थे, अपितु वे सामाजिक भेदभाव नष्ट करने के लिए सदैव प्रयास करते थे ।’

संपादकीय भूमिका

दिग्विजय सिंह का संघ द्वेष नया नहीं है । अभिव्यक्ति स्वतंत्रता के नाम पर कांग्रेसी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की अपकीर्ति करते हैं । ऐसे लोगों का राजनीतिक अस्तित्व समाप्त करने के लिए हिन्दुओं को कदम उठाने चाहिए !