इस्लामिक स्टेट में भरती होने के लिए युवकों का बुद्धिभेद करनेवाला धर्मांध अभियंता पुणे से गिरफ्तार !

पुणे (महाराष्ट्र) – प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ में युवकों की भरती करने के लिए जुबेर नूर मोहम्मद शेख सामाजिक माध्यम से युवकों का बुद्धिभेद कर रहा था । जुबेर को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने (एन.आई.ए.ने) पुणे स्थित कोंढवा परिसर से नियंत्रण में लिया है । विविध राज्यों के २० जन उसके संपर्क में हैं, ऐसी जानकारी मिली है । जुबेर शेख मूलतः सातारा जिले के कराड का निवासी है तथा वह संगणक अभियंता है ।

हिंजवडी के एक नामांकित प्रतिष्ठान में वह काम करता है । वार्षिक १५ लाख रुपयों का ‘पैकेज’ होकर भी वह ‘इन्स्टाग्राम’, ‘फेसबुक’, ‘वॉट्सएप’ आदि सामाजिक माध्यम ‘अबू नुसैबा’ के नाम से चला रहा था । ‘अपना धर्म किस प्रकार श्रेष्ठ है तथा अन्य धर्म कैसे हीन हैं ?’, इससे संबंधित जानकारी वह अल्पसंख्यक समाज के युवकों को देता था तथा वह भडकानेवाली जानकारी भी प्रसारित करता था । एन.आई.एन ने उसके घर पर छापा मारकर इस्लामिक स्टेट से संबंधित महत्त्वपूर्ण कागदपत्र, सामग्री, ‘लैपटॉप’, ‘मेमोरी कार्ड’, भ्रमणभाष आदि सामग्री जप्त की है ।

संपादकीय भूमिका

  • मुसलमानों को शिक्षा न दी जाने तथा वे गरीब होने के कारण आतंकवाद की ओर मुडते हैं, ऐसा कहनेवालों को अभियंता आतंकवादी बना है, इस संबंध में क्या कहना है ?

  • गत कुछ समय से पुणे जैसे स्थान पर आतंकवादी कार्यवाहियां बढी हैं, ऐसा सामने आ रहा है । सांस्कृतिक शहर आतंकवादियों का अड्डा बनना, संकटदायी है !