वन्दे भारत एक्स्प्रेस गाडी का रंग नीले के स्थान पर भगवा करेंगे !
रेलवेमंत्री श्री. अश्विनी वैष्णव की घोषणा
चेन्नई (तमिलनाडु) – रेलवे ने वन्दे भारत एक्सप्रेस का रंग बदल दिया है । अब वह नीले रंग के स्थान पर भगवा कर दिए जाने की घोषणा रेलवेमंत्री श्री. अश्विनी वैष्णव ने की है । वे बाेले, ‘भारतीय ध्वज से प्रेरणा लेकर यह रंग देने का निर्णय लिया गया है । इसके अतिरिक्त वन्दे भारत गाडी में २५ छोटे-मोटे परिवर्तन भी किए गए हैं ।’
रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रंग बदला: ब्लू की जगह अब से केसरिया रंग होगा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि नया रंग तिरंगे से प्रेरित है#VandeBharatExpress #AshwiniVaishnaw https://t.co/zOiWLXsklW
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) July 9, 2023
वर्तमान में देशभर में २५ वन्दे भारत एक्सप्रेस गाडियां दौड रही हैं और २ गाडियां अतिरिक्त (रिसर्व में) हैं । २८ वीं गाडी को प्रायोगिक तौर पर भगवा रंग दिया गया है । यह रेलगाडी वर्तमान में चेन्नई के ‘इंटिग्रल कोच फैक्टरी’में रखी है । रेलवेमंत्री वैष्णव ने ८ जुलाई को कारखाने का निरीक्षण किया । इस कारखाने में ही ‘मेक इन इंडिया’ (भारतीय बनावट के) वन्दे भारत रेलगाडियों की निर्मिति की जाती है ।
संपादकीय भूमिकाप्रत्येक बात की राजनीति करनेवाले हिन्दूविरोधी राजकीय पक्षों ने अब इसपर रेलवे का ‘भगवाकरण’ करने की बांग लगाई, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए ! |