जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध कालीमाता मंदिर में वस्त्र संहिता लागू : स्कर्ट अथवा जींस पहनने पर प्रतिबंध !

जम्मू – जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध ‘बावे वाली माता’ मंदिर व्यवस्थापन ने भक्तों के लिए वस्त्र संहिता निश्चित की है । जम्मू शहर में पहली बार ही ऐसा नियम बनाकर इसका पोस्टर श्री कालीमाता मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगाया गया है । इसके अंतर्गत भक्तों को मंदिर परिसर में प्रवेश करने के पूर्व सभ्यता पूर्ण कपडे पहनने का और सिर ढकने का आवाहन किया गया है । साथ ही ‘हाफ पैंट’, ‘मिनी स्कर्ट’, फटी जींस और ‘कैप्री पेंट’ पर प्रतिबंध लगाया गया है ।

इस संबंध में मुख्य पुजारी महंत बिट्टा ने बताया कि मंदिर में आने वाले सर्व भक्तों को अनुशासन पालन करने का आवाहन किया गया है । लोगों द्वारा मंदिर को पिकनिक स्पॉट बनाने के कारण हमने यह कदम उठाया है । जम्मू-कश्मीर धर्मादाय विश्वस्त मंडल के अध्यक्ष निवृत्त ब्रिगेडियर आर. एस. लंगेह ने बताया कि अन्य मंदिरों को भी यदि ऐसे ही कदम उठाने हैं, तो इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए । उत्तर प्रदेश से श्री कालीमाता के दर्शन के लिए आए भक्त श्री. धनंजय पाटिल ने कहा, हिन्दू संस्कार के पुनर्जीवन के लिए यह एक अच्छा कदम है। दूसरी भक्त भक्त मनमीत कौर ने कहा, मैं इस निर्णय का स्वागत करती हूं । इस आदेश का पूर्ण पालन होना चाहिए ।

संपादकीय भूमिका

मंदिर की पवित्रता बनाए रखने से वहां चैतन्य टिकता है और उसका भक्तों को आध्यात्मिक स्तर पर लाभ होता है । यह *समझकर मंदिर में वस्त्र संहिता लागू करने वाला कालीमाता मंदिर व्यवस्थापन अभिनंदन का पात्र है !