बंगाल पंचायत चुनाव में भारी हिंसाचार ! १५ लोगों की मृत्यु !

  • मतदान केंद्रों पर तोडफोड, आगजनी

  • मतपेटी की लूट !

  • देसी बमों का व्यापक प्रयोग

  • गोलीबारी की भी घटनाएं

कोलकाता (बंगाल) – बंगाल राज्य में २२ जिलों की ६४,८७४ ग्राम पंचायत स्थानों के लिए ८ जुलाई को चुनाव हुए । इन चुनावों की घोषणा के उपरांत से ही यहां हिंसा चल रहा है और वास्तविक मतदान वाले दिन भी बडे परिमाण पर हिंसा देखी गई। पिछले २४ घंटों में राज्य में हुई हिंसाचार में १५ लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है । इससे पूर्व चुनाव की घोषणा के उपरांत से ७ जुलाई तक हुई हिंसा में १५ लोगों की मृत्यु हो चुकी थी ।

१. कूचबिहार के सीताई में बारविता प्राथमिक विद्यालय में स्थित एक मतदान केंद्र में तोडफोड की गई और मतपत्र जला दिए गए। इसके अतिरिक्त उसी जिले में एक मतदान केंद्र से एक मतपेटी लेकर दंगाई भागे व उसे सरोवर में फेंक दिया गया, जबकि दिनहाटा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र में एक मतपेटी में पानी डाल दिया गया । यहां के बारनाचिना में एक मतदान केंद्र पर नकली मतदान डाले जाने के उपरांत मतदाताओं ने मतपेटी में आग लगा दी ।

२. भाजपा उम्मीदवार माया बर्मन के मतदान प्रतिनिधि , माधव विश्वास की उस समय मृत्यु हो गई, जब गुंडों ने कूचबिहार की पालीमारी पंचायत में एक मतदान केंद्र पर देसी बम से आक्रमण किया । माया बर्मन ने कहा, ”तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने मेरे मतदान प्रतिनिधि पर देसी बम फेंका और उनकी हत्या कर दी । मुझ पर भी आक्रमण किया गया ।’

३. कुछ स्थानों पर दो गुटों में एक दूसरे पर देसी बम फेंके गये । मतदान से पूर्व प्रात: मुर्शिदाबाद के समशेरगंज परिसर में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झडप हो गई ।

४. ऐसे भी समाचार हैं कि पूर्वी बर्धमान में एक मापक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है ।

. उत्तर २४ परगना जिले के बासुदेवपुर मतदान केंद्र पर जाते समय राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस को मापक के प्रत्याशियों ने रोक लिया और अपनी समस्याएं बताई । राज्यपाल ने शांतिपूर्वक कार्यकर्ताओं की बातें सुनीं ।

ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी बंगाल को लूट रहे हैं ! – विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी का आरोप

सुवेंदु अधिकारी

बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ‘चुनाव के समय बंगाल जल रहा है। तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने बंगाल को आग झोंक दिया है। केंद्र सरकार को राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने चाहिए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी बंगाल को लूट रहे हैं। बंगाल स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि है। हम तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को इसे नष्ट नहीं करने देंगे।’ राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा, तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की भांति काम कर रहे हैं।’

राज्य में धारा ३५६ लागू करें ! – अंजनी पुत्र सेना, कोलकाता

अंजनी पुत्र सेना के सचिव श्री. सुरेंद्र कुमार वर्मा

तृणमूल कांग्रेस ने की भयानक हिंसापर अंजनी पुत्र सेना के सचिव श्री. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने राज्यपाल से राज्य में लोकतंत्र को अबाधित रखने के लिए राज्य सरकार को भंग कर धारा ३५६ अर्थात राज्यपाल शासन लागू करने की मांग की है । उन्होंने ‘सनातन प्रभात’ को इसकी जानकारी दी ।

(और इनकी सुनिए… ) ‘केंद्रीय सुरक्षा बल कहां हैं?’- सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिप्रश्न

सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट किया है कि रेजिनगर, तूफानगंज और खारग्राम में हमारे दल के ३ कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है। डोकमोल में गोली लगने से २ कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। भाजपा, माकपा और कांग्रेस राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग कर रहे हैं, ये बल कहां हैं ? ऐसा प्रश्न किया है ।( सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को पहले इसका उत्तर देना चाहिए कि बंगाल पुलिस ने हिंसा क्यों नहीं रोका !)

     संपादकीय भूमिका 

  • ध्यान दें कि कोई भी राजनीतिक दल बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग नहीं कर रहा है ! अब देश की जनता को इसकी मांग करनी चाहिए !