बेळगांव के जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या

  • २ लोगों को बंदी बनाया

  • हत्या के कारण का अभीतक पता नहीं चला है

बेळगांव (कर्नाटक) – यहां के जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज ५ जुलाई से लापता थे । अब उनकी मृतदेह मिली है । पता चला है कि मुनि की हत्या कर उनकी मृतदेह फेंक दी गई थी । पुलिस ने इस प्रकरण में २ लोगों को बंदी बनाया है एवं उन्होंने हत्या करना स्वीकार किया है । अभीतक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है ।

चिक्कोडी ताल्लुक के हिरेकोडी गांव के नंदीपर्वत आश्रम में आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज विगत १५ वर्षों से रह रहे थे । आचार्य कामकुमार नंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उगारे ने कामकुमार नंदी महाराज के लापता होने की परिवाद पुलिस में की थी ।

पुलिस ने २ संदिग्ध लोगों को बंदी बनाकर उनकी जांच की । तब मुनि की हत्या कर फेंकी हुई मृतदेह मिलने का समाचार मिला । हत्या कर उनकी मृतदेह के टुकडे किए गए थे । जांच के समय बंदी बनाए गए दोनों व्यक्तियों ने मुनि का अपहरण कर उनकी हत्या करना स्वीकार किया है ।