भारतीय खगोलशास्त्रज्ञ अश्विन शेखर के नाम छोटे ग्रह का नामकरण कर किया सम्मानित !
अब तक केवल ५ भारतीयों को ही प्राप्त हुआ यह सम्मान !
पैरिस (फ्रांस) – आंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ ने (‘आइएयू’ने) भारतीय खगोलशास्त्रज्ञ अश्विन शेखर के नाम पर एक छोटे ग्रह का नामकरण कर उन्हें सम्मानित किया है । इससे पूर्व ऐसा सम्मान केवल ५ भारतीयों को मिला था । आधुनिक भारत में यह सम्मान प्राप्त करनेवाले ये पहले खगोलशास्त्रज्ञ हैं ।
Aswin Sekhar: जानें कौन हैं भारतीय खगोलशास्त्री अश्विन शेखर? जिनके सम्मान में रखा गया ग्रह का नाम #kerala #astronomy #planet #unitedstatesofamerica #america #peris #international #internationalnews #space https://t.co/cxxM8v6X9i
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) July 6, 2023
विदेशी प्रसारमाध्यमों अनुसार २१ जून को अश्विन शेखर का सम्मान अमेरिका के ऐरिजोना में आयोजित ‘क्षुदग्रह धूमकेतु उल्का सम्मेलन’में किया गया । ‘आइएयू’नुसार अश्विन शेखर आधुनिक भारत के प्रथम उल्का खगोलशास्त्रज्ञ हैं । उन्होंने इस क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है । अश्विन शेखर के नाम से संबंधित छोटे ग्रह का नाम अब ‘(३३९२८) अश्विन शेखर = २००० एल्जे २७’ होगा । केवल ३८ वर्षीय अश्विन शेखर वर्तमान में फ्रांस सरकार के विज्ञान, तंत्रज्ञान एवं शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आनेवाली पैरिस के एक वेधशाला में कार्यरत हैं ।
(सौजन्य : The Week)
इससे पूर्व नोबल पुरस्कार विजेता सी.वी. रमन एवं सुब्रह्मण्यम् चंद्रशेखर, महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन्, खगोलशास्त्री डॉ. विक्रम साराभाई एवं ‘आइएयू, मनाली’के भूतपूर्व अध्यक्ष कल्लाट वेणु बप्पू के नाम पर इसप्रकार ग्रहाें का नामकरण किया गया है ।