लोग मुसलमानों से भेदभाव के संबंध में क्यों बोलते हैं ?, यह प्रश्न उत्पन्न होता है ! – हुमा कुरेशी, अभिनेत्री
मुंबई – भारत में रहते हुए मुझे कभी नहीं लगा कि, मैं मुसलमान हूं अथवा अलग हूं । मेरे पिताजी गत ५० वर्षाें से ‘सलीम’ नामक रेस्टोरेंट चला रहे हैं । आज भी जब ऐसी बातें (मुसलमानों से भेदभाव संबंधी) बोली जाती हैं, तब लोग निश्चित रूप से ऐसा क्यों कहते हैं ? यह प्रश्न उत्पन्न होता है, ऐसी प्रतिक्रिया मुसलमान अभिनेत्री हुमा कुरेशी ने व्यक्त की है । ‘बॉलिवुड में मुसलमानों से भेदभाव किया जाता है क्या ? ऐसा प्रश्न उन्हें एक भेंटवार्ता में पूछा गया था । उस समय वे बोल रही थीं ।
(सौजन्य : ETimes)
उन्होंने ऐसा भी कहा कि, कुछ लोगों को भेदभाव लग सकता है । इसलिए प्रश्न भी पूछे जाने चाहिए तथा सरकार को उसके उत्तर भी देने चाहिए । प्रधानमंत्री मोदी हाल ही अमेरिका गए थे, तब उन्हें अमेरिकी प्रसारमाध्यमों ने भारत के मुसलमानों के अधिकार से संबंधित प्रश्न पूछे थे ।
संपादकीय भूमिकाहुमा कुरेशी के वक्तव्य के संबंध में ‘भारत में मुसलमान असुरक्षित हैं’, ऐसा बोलनेवालों को क्या कहना है ? |