मध्य प्रदेश में पुलिस, वाहन के सामने के भाग पर (बोनेट पर) चढी हुई महिला को आधा कि.मी. अंतर तक घसीटते हुए ले गई !
२ पुलिस अधिकारी एवं एक हवालदार निलंबित
नरसिंगपुर (मध्य प्रदेश) – यहां पुलिस, एक महिला को गाडी के अगले भाग पर (बोनेट पर) आधा कि.मी. घसीटते हुए ले गई । इस घटना का वीडियो सामाजिक माध्यमों द्वारा प्रसारित हुआ है । तदनंतर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपनिरीक्षक अनिल अजमेरिया, उपनिरीक्षक संजय सूर्यवंशी एवं हवालदार नीरज देहरिया को तत्कालिक निलंबित कर दिया तथा उनकी जांच करने का आदेश दिया है ।
Narsinghpur News : पुलिस के चलते वाहन पर लटकी महिला, दो एसआइ, एक आरक्षक निलंबित#NarsinghpurNews #MadhyapradeshNews #Campaignagainstdrugabusein #Gotegaon #Nayabazarhttps://t.co/NhoHoG6idH pic.twitter.com/JCMc2p1z2b
— NaiDunia (@Nai_Dunia) July 4, 2023
पुलिस नशीले पदार्थ की तस्करी के प्रकरण में एक अपराधी को ले जा रही थी । उस समय अपराधी की माता पुलिस की गाडी रोकने के लिए सामने आई; परंतु पुलिस ने उसको अनदेखा कर दिया । वे गाडी के सामनेवाले हिस्से पर चढ गई । तब उसी स्थिति में वाहन चलाकर पुलिस उनको पुलिस थाने ले गई । इस समय दुर्घटना होकर उनकी जानहानि होने की संभावना थी ।
संपादकीय भूमिकाऐसे लोगों को कठोर दंड दें ! |