ओडिशा की बालासोर रेल दुर्घटना सदोष सिग्नल व्यवस्था के कारण ही ! – रेल सुरक्षा आयुक्तों का विवरण (रिपोर्ट)
नई देहली – ओडिशा के बालासोर में गत माह में हुई भीषण रेल दुर्घटना के प्रकरण में रेल सुरक्षा आयुक्तों ने रेल बोर्ड को विवरण (रिपोर्ट) प्रस्तुत किया है । भले ही इस रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी उजागर न की गई हो, तब भी कहा जाता है कि सिग्नल व्यवस्था में दोष होने के कारण दुर्घटना हुई थी । इस दुर्घटना में २९३ लोगों की मृत्यु हुई थी, जबकि १ सहस्र से अधिक लोग घायल हो गए थे । दूसरी ओर केंद्रीय अन्वेषण विभाग के द्वारा भी इस दुर्घटना का अन्वेषण किया जा रहा है ।
जांच रिपोर्ट में खुलासा: बालासोर ट्रेन हादसे की मुख्य वजह गलत सिग्नल, उठाया गया होता ये कदम तो न होती दुर्घटना#BalasoreTrainAccident #Odisha #RailwayBoard #CommissionofRailwaySafetyhttps://t.co/IQRVC6zOVa
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) July 3, 2023
कोरोमंडल एक्सप्रेस के एक मालगाडी से टकराने के कारण यह दुर्घटना हुई थी । यह एक्सप्रेस जिस पटरी से जा रही थी, उस मार्ग पर इस ट्रेन को हरा सिग्नल दिया गया था; परंतु तदनंतर इस ट्रेन की पटरी परिवर्तित कर जहां पडोस की मालगाडी खडी थी, उस पटरी पर मोड दिया गया था, जिस कारण यह दुर्घटना हुई ।
संपादकीय भूमिकासदोष सिग्नल व्यवस्था के लिए उत्तरदायी अधिकारियों को सैकडों यात्रियों की जान लेने के लिए उत्तरदायी प्रमाणित कर तत्काल फांसी का दंड देने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए ! |