फ्रान्स में हिंसा जारी है : १३०० से अधिक नागरिकों को बंदी बनाया
आंदोलकारियों द्वारा भवन एवं दुकानों में लूटमार !
पॅरिस – यातायात के नियमों का उल्लंघन करनेवाले एक १७ वर्षीय अल्प आयु के लडके पर पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में उसकी मृत्यु हो गई । इस घटना से फ्रान्स में भडकी हिंसा अभी तक जारी है । इस हिंसा के प्रकरण में पुलिस ने अबतक १३०० से अधिक नागरिकों को बंदी बनाया है ।
इस घटना के निषेधार्थ नागरिक पॅरिस उपनगर में एवं फ्रान्स की सडकों पर उतर आए हैं । मार्सेल नगर में पुलिस एवं आंदोलकारियों के मध्य संघर्ष हुआ । अनेक स्थानों पर हिंसा की घटनाएं हुईं । आंदोलकारियों द्वारा वाहनों को जलाना साथ ही भवनों एवं दुकानों में लूटमार आरंभ है । आंदोलकारियों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा अश्रु गैस का प्रयोग किया जा रहा है ।