अल्लाह की कृपा से राज्य में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है !
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री परमेश्वर का वक्तव्य !
तुमकुरू (कर्नाटक) – राज्य के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने वक्तव्य किया, ‘अल्लाह की कृपा से राज्य में कांग्रेस सरकार आई है । आपके आशीर्वाद से मैं गृहमंत्री बना हूं । यदि भगवान का आशीर्वाद न होता, तो मैं विधायक नहीं बन पाता’ । बकरीद के उपलक्ष्य में कोरटगेरे गांव के ईदगाह मैदान में संपन्न हुए सामूहिक नमाजपठन में सहभागी होकर उन्होंने मुसलमानों को शुभेच्छा दी । तब मुसलमानों ने परमेश्वर को गोल टोपी पहनाकर ‘मुख्यमंत्री का पद प्राप्त हो’, ऐसी शुभेच्छा दी ।
ಅಲ್ಲಾನ ಕೃಪೆಯಿಂದ ರಾಜ್ಯ ಸರ್ಕಾರ ಅಧಿಕಾರಕ್ಕೆ ಬಂದಿದೆ : ಗೃಹ ಸಚಿವ ಡಾ. ಜಿ.ಪರಮೇಶ್ವರ್#Tumkuru #koratagere #bakridmubarak #Festival #drgparameshwar #homeminister #kannadanews #todayhttps://t.co/ij1GGll2sG
— Asianet Suvarna News (@AsianetNewsSN) June 30, 2023
परमेश्वर ने आगे कहा ‘बकरीद त्योहार त्याग एवं बलिदान का प्रतीक है । कहते हैं कि अल्लाह भिन्न भिन्न प्रकार से परीक्षा लेता है । रमजान के समय में मैं यहीं आया था । तब चुनाव होने के कारण मैं मत मांगने के लिए आया था । आपने मुझे जीत दिलाई । एक ओर विगत सरकार के कारण मुसलमानों को चिंता थी । उनमें भय का वातारण था । वह सब छोडकर मुसलमानों ने कांग्रेस को मत दिए । कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष पार्टी है; इसलिए मुसलमान हमारे साथ आए । उनके प्रति मैं कृतज्ञता व्यक्त करता हूं । हम पर बडा दायित्व है । विकास के साथ ही शांति भी बनाए रखनी है । गृहमंत्री के रूप में मैं शांति बनाए रखने का कार्य करूंगा । द्वेष नहीं करूंगा’ ।
संपादकीय भूमिका
|