मेक्सिको में तेज गर्मी के कारण १०० लोगों की मृत्यु
मेक्सिको – देश में गर्मी की लहर के कारण पिछले २ सप्ताह में १०० लोगों की मृत्यु हो गई है । अतिसार के कारण इन लोगों की मृत्यु होने की बात सामने आई है । गर्मी की लहर के कारण देश के कुछ स्थानों का तापमान ५० डिग्री सेल्सियस से आगे गया है । देश में तापमान बढने से विद्युत की मांग बढी है । लोगों की बढती मांग को ध्यान में लेकर उसे उपलब्ध कराने में सरकारी तंत्र असमर्थ होने के कारण अनेक स्थानों पर विद्युत उपलब्धता रोक दी गई है ।