बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की मृतदेह घर में फांसी लगी अवस्था में पाई गई !
परिवारवालों का तृणमूल कांग्रेस पर हत्या का आरोप
कोलकाता (बंगाल) – बंगाल में पंचायत चुनाव हो रहे हैं । उस पृष्ठभूमि पर राज्य में हिंसाचार हो रहा है । २९ जून को पश्चिम मेदिनीपुर में भाजपा के बूथ (केंद्र) अध्यक्ष की मृतदेह उनके घर में फांसी पर लटकी अवस्था में मिली । उनका नाम दीपक सामंत (३५ वर्ष) था । सामंत के परिवारवालों ने आरोप किया है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता मलिक मैती सामंत को जान से मारने के धमकी दे रहे थे ।
१. भाजप के घाटल जिलाध्यक्ष तन्मय दास बोले कि हाल ही में दीपक सामंत पर भाजपा के विरोध में काम करने का आरोप था । इसीलिए उन्हें पंचायत चुनावों में भाजपा का प्रचार करने से रोक दिया गया था । ऐसा होते हुए भी तृणमूल कांग्रेस के नेता उन्हें कष्ट दे रहे थे, सामंत की पत्नेी को जान से मारने की धमकी दे रहे थे ।
२. दीपक सामंत की हत्या करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस ने अस्वीकार कर दिया है । तृणमूल के नेता अबू कलाम बक्स बोले कि यह आरोप पूर्णरूप से गलत है । भाजपा प्रत्येक मृत्यु पर राजनीति करने का प्रयत्न कर रही है । वह गीधड समान मृतदेह ढूंढने का प्रयत्न करती है । पुलिस अधिकारी इस प्रकरण का अन्वेषण कर रही है और शीघ्र ही सत्य सामने आएगा ।
संपादकीय भूमिका
|