‘७२ हूरें’ के ट्रेलर (विज्ञापन) को प्रमाणपत्र न मिलने का समाचार, केवल अफवाह ! – केंद्रीय चलचित्र प्रमाणन बोर्ड
(७२ हूरोंवाली इस्लामी संकल्पनाके अनुसार इस्लामका शब्दश: पालन करनेवालों को स्वर्गमें ७२ सुंदर युवतियोंका सहवास मिलता है)
मुंबई – ‘७२ हुरें’ इस चलचित्रको केंद्रीय चलचित्र प्रमाणन बोर्ड ने ‘केवल प्रौढों के लिए’ यह प्रमाणपत्र दिया है; परंतु उसके ट्रेलरको प्रमाणपत्र नहीं दिया है, यह समाचार प्रसारित हुआ था । इसपर बोर्डने अपने स्पष्टीकरणमें कहा, ‘यह समाचार केवल अफवाह है । ट्रेलरको प्रमाणपत्र देने की प्रक्रिया अभी जारी है । निर्माताओं को इससे संबंधित कागदपत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है । ये प्राप्त होने पर, उनकी जांचके पश्चात प्रमाणपत्र दिया जाएगा ।’ इसमें विशेष बात यह है कि प्रमाणपत्र मिले बिना ही इस चलचित्रका ट्रेलर प्रसारित हुआ है ।