(…. और इनकी सुनिए) ‘समान नागरी कानून प्रथम हिन्दू धर्म पर लागू करें !’ – द्रमुक के नेता टी.के.एस्. एलंगोवन
द्रमुक के नेता टी.के.एस्. एलंगोवन की हिन्दूद्रोही मांग !
(द्रमुक अर्थात द्रविड प्रगति संघ)
चेन्नई (तमिलनाडु) – समान नागरी कानून प्रथम हिन्दू धर्म पर लागू करना चाहिए, ऐसी मांग द्रविड मुन्नेत्र कलघम् पक्ष के नेता टी.के.एस्. एलंगोवन ने की । वे यह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा समान नागरी कानून का समर्थन करने की पृष्ठभूमि पर बोल रहे थे ।
डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर कहा है कि इसे पहले हिंदू धर्म में लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने पूजा स्थलों पर भेदभाव का जिक्र करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. #UCC #UniformCivilCode #TKSElangovan #PMModihttps://t.co/eQPkQTbuyE
— ABP News (@ABPNews) June 27, 2023
एलंगोवन ने कहा, अनुसूचित जाति एवं जमाती से साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को देश के किसी भी मंदिर में पूजा करने की अनुमति दी जानी चाहिए । संविधान ने प्रत्येक धर्म को सुरक्षा प्रदान की है । इसलिए हमें समान नागरी कानून नहीं चाहिए ।
#WATCH | Uniform Civil Code should be first introduced in the Hindu religion. Every person including SC/ST should be allowed to perform pooja in any temple in the country. We don’t want UCC only because the Constitution has given protection to every religion: DMK leader TKS… pic.twitter.com/cZew1wnO4P
— ANI (@ANI) June 27, 2023
संपादकीय भूमिका
|