एक मुसलमान सहित चार लोगों को बनाया बंदी : ८ से १० आक्रमणकारियों पर अपराध प्रविष्ट
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वर्धा जिला संघचालक की पिटाई करने का प्रकरण
हिंगणघाट – यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वर्धा जिला संघचालक जेठानंद राजपूत को पीटा गया । महाराष्ट्र परिवहन निगम की बस से राजपूत यात्रा कर रहे थे । तभी वहां २ समुदायों के युवकों के मध्य विवाद निर्माण होने से राजपूत ने उनमें हस्तक्षेप किया । इस समय एक युवक ने उनसे गाली-गलौज की एवं तदनंतर नांदगाव में राजपूत को उतारकर पीटा । इस प्रकरण में शेख तनवीर नामक युवक को बंदी बनाया गया है और चार लोगों को नियंत्रण में लिया गया है । हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है ।
Wardha News : आरएसएस जिल्हा संघचालक मारहाणप्रकरणी पाच युवक अटकेत, एकाचा शाेध सुरु : एसपी नुरुल हसन#saamtv #wardha #WardhaNews #RSS #Police #Arrests #NurulHasanhttps://t.co/4GTU3igF4O
— SaamTV News (@saamTVnews) June 27, 2023
घायल राजपूत को चिकित्सालय में भर्ती किया गया है । इस घटना के प्रकरण में २६ जून को नगर बंद रखा गया था । ८ से १० आक्रमणकारियों पर अपराध प्रविष्ट किए गए हैं ।
संपादकीय भूमिकाधर्मांध मुसलमानों को कानून एवं सुव्यवस्था का तनिक भी भय नहीं, यह दर्शानेवाली घटना ! |