(… और इनकी सुनिए) ‘अमेरिका भारत के समर्थन में वक्तव्य न करे !’ – पाकिस्तान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमेरिका के अध्यक्ष जो बायडेन ने पाकविरुद्ध प्रसारित किए संयुक्त निवेदन से बौखला गया पाक !
इस्लामाबाद – अमेरिका पाकिस्तान के विरोध में भारत का समर्थन न करे, इन शब्दों में पाक ने अपनी अप्रसन्नता व्यक्त की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के समय प्रसारित किए गए संयुक्त निवेदन में आवाहन किया था कि ‘पाकिस्तान ध्यान रखे कि उसकी भूमि का आतंकवादी आक्रमण के लिए उपयोग नहीं होगा । इसके साथ ही ‘अल्-कायदा, इस्लामिक स्टेट, लष्कर-ए-तोयबा, जैश-ए-मुहम्मद एवं हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ सर्व आतंकवादी संगठनों पर ठोस कार्रवाई की जाए ।
(सौजन्य : Hindustan Times)
इसकारण पाक बुरी तरह बौखला गया । इस संयुक्त निवेदन का निषेध करने के लिए पाकिस्तान का परराष्ट्र मंत्रालय पाकिस्तान में अमेरिका के परराष्ट्र विभाग के प्रवक्ता मैट मिलर से मिला ।
PM मोदी और जो बाइडन के साझा बयान पर पाकिस्तान को लगी मिर्ची, अमेरिकी दूतावास को किया तलब#PMModiUSVisit #PMModi #JoeBiden #Pakistan #WorldNews https://t.co/mAo4v0jdqU
— Dainik Jagran (@JagranNews) June 27, 2023
मैट मिलर ने भी कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादी गुटों के विरोध में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ।