न्यूयॉर्क के विद्यालयों को मिलेगा दीपावली अवकाश !
न्यूयॉर्क (अमेरिका) – न्यूयॉर्क के विद्यालयों को दीपावली का अवकाश देने वाला विधायक राज्य की विधानसभा में पारित किया है । न्यूयॉर्क के महापौर एरिक एडम्स ने यह जानकारी दी । राज्यपाल के हस्ताक्षर के उपरांत सभी विद्यालयों में इस विषय का आदेश लागू होगा ।
I’m so proud to have stood with Assemblymember @JeniferRajkumar and community leaders in the fight to make #Diwali a school holiday.
I know it’s a little early in the year, but: Shubh Diwali! pic.twitter.com/WD2dvTrpX3
— Mayor Eric Adams (@NYCMayor) June 26, 2023
१. महापौर एडम्स ने कहा कि, इस निर्णय के कारण न्यूयॉर्क में रहने वाले २ लाख से अधिक परिवारों को यह उत्सव अधिक अच्छे ढंग से मनाने का अवसर मिलेगा । दीपावली का अवकाश घोषित करने की इस लडाई में स्थानीय समुदाय और विधानसभा सदस्य जेनिफर राजकुमार का सहयोग होने से मुझे आनंद है ।
२. न्यूयॉर्क में दीपावली के दिन विद्यालयों में अवकाश से संबंधित यह विधेयक विधानसभा सदस्य जेनिफर राजकुमार ने प्रस्तुत किया था । विधेयक पारित होने पर उन्होंने कहा कि, मुझे आनंद है कि, मैने न्यूयॉर्क के लोगों की ओर से इस लडाई का प्रारंभ किया और उसे जीता ।
३. अमेरिकी संसद में दीपावली के सरकारी अवकाश के लिए एक विधेयक भी प्रस्तुत किया गया है । इस विधेयक के अंतर्गत अमेरिका में दीपावली को १२ वें अधिकृत अवकाश के रूप में घोषित करने की मांग की गई थी । २५ मई के दिन कनिष्ठ सभागृह के सांसद ग्रेस मेंग ने दीपावली को सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग की थी ।