बांकुरा (बंगाल) में २ मालगाडियों की टक्कर होने से १२ डिब्बे पटरी से उतर गए !
रेल स्थानक पर खडी मालगाडी से पीछे से आई दूसरी मालगाडी टकराई !
बांकुरा (बंगाल) – यहां के ओंडा रेल स्थानक पर २ मालगाडियों के टकराने से इंजिन के साथ मालगाडी के १२ डिब्बे पटरी से उतर गए । इस घटना में मालगाडी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया । इस दुर्घटना के कारण इस मार्ग पर रेलसेवा बाधित हो गई है । प्रातः ४ बजे यह दुर्घटना हुई ।
Train Accident: पश्चिम बंगाल में दो मालगाड़ियों की टक्कर, 12 डिब्बे पटरी से उतरे #train #westbengal #trainaccident #indianrailway #पश्चिमबंगाल #रेलहादसा #भारतीयरेल https://t.co/m8SjhcfuVN
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) June 25, 2023
इस रेल पटरी पर पहले से ही एक मालगाडी खडी थी । इस समय पीछे से तीव्र गति से आ रही एक मालगाडी ने दूसरी खडी मालगाडी को जोरदार टक्कर मार दी । कोरोमंडल एक्सप्रेस की दुर्घटना कुछ इस प्रकार ही हुई थी । इस दुर्घटना के कारण ‘२ रेल गाडियां एक ही पटरी पर कैसे ?’, यह प्रश्न पुनः उठ रहा है । (इसका उत्तर सरकार को जनता को देना अपेक्षित है ! – संपादक)