पेशावर (पाकिस्तान) में सिखोंपर आक्रमणकी २ घटनाओं में १ सिख मृत, तो दूसरा घायल हुआ ।
पेशावर (पाकिस्तान) – पिछले २ दिनों पेशावर में सिखोंपर हुई आक्रमण की २ घटनाओं में एक व्यक्ति मारा गया और एक घायल हुआ । ‘इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत’ नामक आतंकवादी संगठन ने इस आक्रमण का दायित्व लिया है । मारे गए सिख व्यक्ति का नाम मनमोहन सिंह (वय ३४ वर्ष) है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांतके याकूत क्षेत्र में दुपहिया वाहन से आए अज्ञात आक्रमणकारियों ने मनमोहन सिंहपर गोलियों की बौछार कर दी, जिससे उनकी घटनास्थलपर ही मृत्यु हो गई ।
पाकिस्तान के पेशावर शहर में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक सिख व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पाकिस्तान में अल्पसंख्यों पर हमले काफी बढ़ गए हैं-#Crime #PakistanSikhMurder #Peshawar #Pakistan https://t.co/H2d7sqcg5g
— ABP News (@ABPNews) June 25, 2023
इस घटना से १ दिन पहले पेशावर के रशीद गढी क्षेत्र के सिख दुकानदार तरलोक सिंह पर दुपहिया वाहन से आए आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी । इस घटना में तरलोक सिंह के पैर में गोली लगी थी; उन्हें तुरंत चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था ।
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान के सहयोग से स्वतंत्र खालिस्तान की मांग करनेवाले इस घटना पर क्यों नहीं बोलते ? क्या ऐसी घटनाएं उन्हें मान्य हैं ? |