अबुधाबी (संयुक्त अरब अमिरात) में सडक पर नमाज पढनेवालों को लगेगा आर्थिक दंड !

अबुधाबी (संयुक्त अरब अमिरात) – यहां के महामार्गाें पर गाडियां खडी कर नमाज पढनेवालों अथवा अन्य ऐसे कृत्य करनेवालों पर १ सहस्र दिरहाम (२२ सहस्र ३१४ रुपए) आर्थिक दंड लगाने का आदेश यहां के पुलिस प्रशासन ने दिया है । इस संदर्भ में पुलिस का यह कहना है कि सडकों पर नमाज पढना अथवा ऐसा कोई भी कृत्य अन्य लोगों के लिए तथा नमाज पढनेवालों के लिए संकटकारी है । इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन की ओर से जनजागरण किया जा रहा है ।

१. अबुधाबी परिवहन विभाग के उपमहानिदेशक ले. कर्नल सलाह अब्दुल्ला अल् हमैरी ने बताया कि लोग सडक की बाजू में नमाज न पढकर विश्रामगृहों, पेट्रोलपंप, मस्जिद आदि स्थानों पर जाकर नमाज पढें ।

२. अबुधाबी के पुलिस महानिदेशक का यह कहना है कि लोग सडक पर वाहन खडे कर नमाज पढना अथवा अन्य काम करते हैं; इसीलिए यह आदेश जारी किया गया है ।

३. सडक की बाजू में गाडी खडी करना, चौक पर वाहन खडे करना, अनुचित पद्धति से वाहन खडे करना, सडक पर गाडी बिगड जाने पर सुरक्षा के उपाय न करना जैसे कृत्यों के लिए आर्थिक दंड लगाया जाएगा ।

संपादकीय भूमिका 

इस्लामी देशों में यदि ऐसा नियम बन सकता है, तो धर्मनिरपेक्ष भारत में क्यों नहीं ? ऐसा नियम बनाने के लिए भारतीयों को पुलिस, प्रशासन एवं सरकार पर दबाव बनाना चाहिए !